जलडेगा बीआरसी में कुल 30 विद्यालयों के बीच टैब का वितरण प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनमोहन कुमार गोस्वामी द्वारा किया गया,जिसमें राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्वांग कारीमाटी,पीएम श्री एस एस प्लस टु उच्च विद्यालय,मॉडल विद्यालय जलडेगा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कदमटोली,कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय जलडेगा सहित कई अन्य विद्यालय शामिल हैं ।