सरैयाहाट/हंसडीहा हटिया मैदान यज्ञ पंडाल में गुरुवार 8, 00पीएम को गणेश चतुर्दशी महोत्सव को लेकर आयोजित श्री मद भागवत कथा के दुसरे दिन गुरुवार को वृंदावन से पधारे कथा वाचिका पुजा दिव्या ने अपने प्रवचन में कहा कि भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। तथा वह भवसागर को पार कर जाते हैं।