कुडई गांव निवासी शिवकली के पति कृष्णकांत ने सहायता समूह के खिलाफ आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि समूह से जुड़ी 10 महिलाओं से बीमा और अन्य मदों के नाम पर हजारों रुपये वसूले गए। समूह ने आश्वासन दिया था कि किसी भी दुर्घटना या स्वास्थ्य समस्या पर बीमा का लाभ मिलेगा। लेकिन शिवकली के ऑपरेशन के बाद सभी मेडिकल कागजात जमा करने बावजूद उन्हें कोई सहायता नहीं दी गई।