बदायूं के थाना अलापुर क्षेत्र के ककराला के वार्ड नंबर 6 के रहने वाले 22 वर्षीय लव गुप्ता पुत्र नीरज गुप्ता घर से नाराज होकर चले आए और शनिवार को उन्होंने थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के नेकपुर रेलवे लाइन अंडरपास के निकट खम्भा नंबर 365/2 पर ट्रेन से कट कर जान दे दी। ट्रेन के गार्ड ने लव गुप्ता के शव को कब्जे में लेकर शेखूपुर स्टेशन पर रखवा दिया।