शनिवार सुबह करीबन दस बजे बनखेड़ी में मुस्लिम समुदाय ने विशाल जुलूस निकाल हजरत मोहम्मद साहब का 1500 वा जन्मदिवस एवं शहादत दिवस मनाया सुबह से ही मस्जिद में विशेष नमाज अदा की गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इकठ्ठा हुए ढोल बाजे, डीजे एवं गीत से सराबोर जुलूस आवास कालोनी से शुरू होकर जमानती पहुंचा यहां एक दूसरे को बधाइयां दी गई।