अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था (डाइट) पेंड्रा में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा एवं उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह ने स्वयंसेवी, शिक्षकों एवं शिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। इस अवसर पर डाइट के छात्र अध्यापकों द्वारा साक्षरता पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत दी गई।