ऊर्जा विभाग ने बिजनेस प्लान 2023-24 के तहत 33 केवी मादी सिपाह लाइन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। 12 सितंबर 2025 को इस लाइन को ऊर्जीकृत कर भार पर ले लिया गया।इस नई स्वतंत्र लाइन से मादी सिपाह सबस्टेशन के क्षेत्र में आने वाले मोहम्मदाबाद सिपाह, कटिहीरी, मादी, भटमिला, रियाव, सतना बाजार और बेरीडांड समेत कई इलाकों को लाभ मिलेगा। पहले मादी सिपाह सबस्टेशन को 33