ग्राम नांदेड़ निवासी ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच के द्वारा ग्राम के चौहानियापुरा की स्कूल के पास कचरे के लिए बनाये गये पिट को तोड़कर दिवार खड़ी करके अतिक्रमण कर लिया है, वहीं स्कूल के हेंडपंप को भी स्वयं की जमीन की बाउंड्री वाल बनाकर कब्जे में ले लिया व नल जल योजना के लिए खनन करवाया गया ट्यूबवेल भी बाउंड्री वाल कर कब्जा कर लिया है। कार्यवाही की मांग कि गई है।