अदलहाट पुलिस ने गुरुवार को गैर इरादतन हत्या के मामले में अभियुक्त विशाल गिरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस ने बताया कि 3 सितंबर 2025 को वादी मंगला प्रसाद ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसके पुत्र को अभियुक्त ने चाकू और पत्थर से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसकी वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।