नटेरन तहसील के ग्राम पामारिया, सेऊ और ढाडोन पिपरिया के रहवासियों ने मंगलवार दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट में पहुंचकर अपनी समस्या बताई ग्रामीणों ने बताया कि नटेरन के सांदीपनी स्कूल में बस सर्विस पिछले एक माह से बंद है। इन तीन गांव से 45 करीब बच्चे स्कूल जाते हैं। बस सर्विस बंद होने की वजह से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वर्तमान में उनके पेपर चल रहे हैं।