थाना क्षेत्र से बीती 22 अगस्त को दूसरे समुदाय की युवक के साथ गई विवाहिता को पुलिस ने आगरा से बरामद कर लिया। पुलिस ने विवाहिता को बरामद कर वन स्टॉप सेंटर भर्ती कराया गया है। मामले में पीड़ित पिता ने दूसरे समुदाय के युवक पर बहकाकर विवाहिता को आभूषणों व नकदी समेत ले जाने का आरोप लगाया था। मामले में लव जिहाद, धर्मांतरण आदि से संबंधित आरोप लगाए गए थे।