दर्री से कटघोरा मार्ग पर इन दिनों राखड़ का आतंक फैलता जा रहा है। एनटीपीसी धनरास राखड़ डेम से रोजाना दर्जनों ओवरलोड ट्रक निकलते हैं, लेकिन ट्रकों की ढुलाई व्यवस्था इतनी लापरवाह है कि जगह-जगह राखड़ सड़क पर गिर रहा है। नतीजा यह कि पूरी सड़क राखड़ की मोटी परत से पट गई है। बारिश में यह गीली होकर फिसलन का कारण बन रही है, वहीं धूप में सूखकर धूल बनकर उड़ती है। दोनों