शिमला के संजौली स्थित बौद्ध मठ से तीन नाबालिग भिक्षुओं के लापता होने का मामला सामने आया है। तीनों बाल भिक्षु बिना किसी को सूचित किए मठ से गायब हो गए। मठ प्रशासन द्वारा शिमला शहर में बच्चों की तलाश की गई लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो मंगलवार को सुबह 9 बजे ढली थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई। वही पुलिस जांच में जुट गई है।