राजकीय अस्पताल गुढ़ाकटला में मंगलवार को एक 71 साल की वृद्ध की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया। मौके पर बसवा पुलिस पहुंची और समझाइसकी। मृतक के भतीजे मोतीलाल ने बताया कि उसके चाचा किशोरी लाल बैरवा मंगलवार को सुबह 10 बजे राजकीय अस्पताल गुढाकटला में उपचार के लिए आए थे।