गुरुवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार डीसी मुकेश रेप्सवाल ने मणिमहेश यात्रा में गए 11 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है । बताया बारिश व भूस्खलन के कारण सभी रास्ते बंद हो गए हैं और हजारों मणिमहेश यात्री विभिन्न स्थानों पर फंस गए हैं। इस दौरान 11 यात्रियों की मौत हो गई है। कुछ शवों को बरामद कर लिया गया है । उन्होंने कहा कि यात्रियों को रैस्क्यू किया गया है।