आजमगढ़ के महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के सरदहां स्थित श्रीमती तपेश्वरी देवी जायसवाल शिक्षा प्रसार समिति का चुनाव शनिवार को संपन्न कराया गया । जिसमें समिति के साधारण सभा के कुल 51 सदस्यों में से 39 सदस्य उपस्थित रहे । प्रबंधक के लिए जयकिशन लाल गुप्त, उपप्रबंधक के लिए कामता प्रसाद, कोषाध्यक्ष के लिए अशर्फीलाल तथा अन्य पदों के लिए अन्य लोगों ने नामांकन किया ।