ज़िला किन्नौर के नाकों गाँव में शुक्रवार दोपहर 3:45 मिनट के आसपास हाँगरंग दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान हाँगरंग घाटी के विभिन्न ग्रामीण इलाकों के ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधि व ज़िला परिषद सदस्यों समेत BDC सदस्यों ने भी इस दिवस के मौके पर नाकों पहुंचकर आम जन मानसे के साथ इस दिवस को मनाया है।और घाटी के पुराने इतिहास से सभी आपस में परिचित हुए है।