ग्राम पंचायत झियारा के तवार क्षेत्र में निरमंड-बागीपुल सड़क पर जलभराव की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। लगातार बारिश के कारण सड़क पर पानी जमा होकर झील जैसी स्थिति बन गई है। जिससे कि 6 कमरों के मकान में खतरा पैदा हो गया है प्रभावित ने रविवार सुबह 10:00 बजे सरकार से मदद की गुहार लगाई है।