स्वच्छ भारत मिशन के तहत शनिवार को अपराह्न करीब 2 बजे जामदेही में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति ( VWSC) की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जलसहिया सामधनी मरांडी ने की। इस दौरान ग्रामीणों को कुडा़ कचरा के सही प्रबंधन, जलापूर्ति योजना के तहत घर-घर सप्लाई की जाने वाली जल की आपूर्ति को सुचारू रूप से संचालन शाहिद विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई|