जनजातीय ज़िला किन्नौर के निगुलसरी समीप मंगलवार सुबह करीबन 7 बजे के आसपास आई तस्वीरों मे देखा जा सकता है। जहाँ पहाड़ो से पत्थर व मलवा गिरने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हुआ है। ऐसे मे NH-5 प्राधिकरण मौके पर सड़क बहाली मे जूटा हुआ है। ताकि जल्द से जल्द सड़क बहाल किया जा सके। फिलहाल सड़क पर बने दलदल के ऊपर सूखी मिट्टी फ़ैकी जा रही है।