खंडवा में पोला पर्व; आव्हाड़ बाड़े से निकली बैलों की टोली, मोनी बाबा मंदिर में दिलवाई सलामी खंडवा में हर वर्ष की तरह इस साल भी पोला पर्व मनाया गया। इस दौरान आव्हाड बंधुओं ने बैलों को सजाया और नगर भ्रमण करवाया। कार्यक्रम के तहत शनिवार शाम को पदम कुंड रोड, जय मल्हार के स्थित आव्हाड़ बाड़े में मराठा समाज के लोगों ने बैलों को सजाया। इसके बाद बैलों को खंडवा शहर