अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह ने तत्कालीन पटवारी दीपक रघुवंशी को निलंबित कर दिया है। उन पर ग्राम पछारी स्थित गोपाल गौशाला ट्रस्ट की भूमि सर्वे क्रमांक 317/2 में गड़बड़ी करने और शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कराने के गंभीर आरोप हैं। रघुवंशी पर आरोप है कि उन्होंने पद का दुरुपयोग कर सरकारी भूमि को खुर्द-बुर्द किया।