कुंडा के थाड़ी दुलमपुर गांव में ससुराल वालों के द्वारा मारपीट कर लोहे के रड से दागने का पीड़ित महिला सोनाली देवी ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं ।उन्होंने गुरुवारदोपहर 2:00 बजे कहा कि जब से बेटी हुई है तब से ससुराल में सास एवं पति के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है ।वहीं पति के काम पर जाने के बाद सास एवं ननद के द्वारा लोहे का रड गर्म कर जला दिया गया