चंदन पेड़ मालिक प्रदीप ठाकुर ने बताया 22 वर्ष पहले इस पेड़ को वानिकी कालेज नेरी से लाये थे। बच्चों की तरह इस पेड़ की देखरेख की थी। उन्होंने बताया कि आस पड़ोस में अगर किसी को चंदन की लकड़ी की आवश्यकता होती थी, तो इसी पेड़ से चंदन की लकड़ी ली जाती थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह उन्हें पड़ोसियों ने बताया कि चोरों द्वारा उनके चंदन को काट लिया गया है।