छाछिया गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर बुधवार को गांव की महिलाओं ने दोपहर में करीब 1:00 बजे ताला लगाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। यहां सहायिका के पद पर दूसरे गांव की महिला को लगाने का ग्रामीण महिलाएं विरोध कर रही थी। ग्रामीण महिलाओं की मांग थी कि छाछिया गांव की महिला को ही सहायिका पद पर लगाया जाए।