झारखंड ओडिशा सीमा स्थित बांसजोर खममनटाड़ के निकट बाईपास सड़क जर्जर स्थिति में पहुंच गया है फलस्वरूप एन एच 143 के बाईपास सड़क पर आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, मालुम रहे कि वाहनों के चेकिंग के लिए पुलिस चौकी लगाई गई है इसलिए एन एच को बंद करके वाहनों को बाइपास भेजा जाता है।