कचमचिया महापात्रा घाट पर बुधवार करीब 1 बजे नदी में डूबने से 10वीं कक्षा के छात्र की हुई मौत। मृतक की पहचान रामदेव कित्ता गांव निवासी संजीव साह का 14 वर्षीय पुत्र अभिजीत कुमार के रूप में हुई है। वह हाई स्कूल का दसवीं कक्षा का छात्र था। स्नान के दौरान नदी में डूब गया। और उसकी मौत हो गयी। मृतक के पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते है।