अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग (प्रभारी अधिकारी चम्बल संभाग) श्री मनु श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 11 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में समस्त मुरैना, भिण्ड, श्योपुर के कलेक्टर, वन मंडलाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, समस्त संभागीय अधिकारी चम्बल संभाग उपस्थित रहेंगे।