प्रखंड मुख्यालय स्थित सूर्यपुरा गढ़ पर मां दुर्गा पूजा पंडाल के पास पट खुलने के साथ ही सोमवार रात्रि 02 बजे तक कला मंडल के रंगमंच पर कलाकारों ने एक महान भोजपुरी नाटक डोली और अर्थी का सफल मंचन किया। नाटक का उद्घाटन बिक्रमगंज के डा अरुण कुमार सिंह, पूर्व मुखिया हीरालाल सिंह, पूर्व बीडीसी जनार्दन सिंह समाजसेवी विजय गुप्ता और रमेश टोटो ने संयुक्त रूप से दीप प्र