शासकीय मॉडल स्कूल जीतनगर मैंहर में प्रिंसिपल के सामने रगौली गाव के दबंग युवको ने स्कूल के अंदर घुस एक छात्र पर किया प्राणघात हमला।घायल छात्र जिला अस्पताल सतना में हुआ भर्ती। कोरबरा गाव निवासी जितेंद्र कुशवाहा एवं अन्य लोगो के द्वारा बताया गया है।रगौली गाव के दबंग युवको ने मॉडल स्कूल में घुस की मारपीट,छात्र गंभीर हाल में जिला अस्पताल सतना में हुआ भर्ती।