चारामा पुरी के निवासी पति कोमलचंद साहू और पत्नी नेमलता साहू बाइक से धमतरी की ओर आज दोपहर करीब 3 बजे आ रहे थे। तभी अचानक ग्राम चिटौद के पास जा रही ट्रैक्टर अचानक से मुड़ गई।जिसके चलते बाइक सवार पति पत्नी ट्रैक्टर के साथ भिड़ंत,जिसके चलते नेमलता साहू की मौके पर ही मौत हो गई।