रुरा थाना क्षेत्र के धनिरामपुर गांव के रहने वाले बलराम ने अपनी बीस वर्षीय पुत्री क्षमा से मिलने आए जगदीशपुर गांव निवासी युवक मदन के खिलाफ थाने में तहरीर दी।वहीं दोनों पक्ष शादी के लिए राजी हो गए और थाना परिसर के मंदिर में दोनों की शादी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार कराई गई।वहीं इस मौके दोनों के परिजन मौजूद और दोनों को आशीर्वाद दिया।