बेल्थरारोड नगर के बीचोंबीच स्थित ऐतिहासिक बिचला पोखरा का अब कायाकल्प कार्य और तेजी से होगा। गुरुवार की शाम 6 बजे के आसपास एसडीएम देवेंद्र पांडे ने मौके पर पहुंचकर पोखरे का निरीक्षण किया। नगर पंचायत ईओ मनोज पांडे ने बताया कि पोखरे के चारों ओर बाउंड्रीवाल, रेलिंग और पाथवे का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शासन को करीब 36 लाख रुपये की कार्ययोजना भेजी गई है।