किन्नौर ज़िला के सांगला बस स्टेण्ड के करीब दीवार गिरने के कारण एक ट्रक दीवार के कोने में लटक गया है। यह तस्वीरें शुक्रवार दोपहर 12 बजे के आसपास सामने आई है। हालंकि इस दौरान किसी के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।वहीं स्थानीय पटवारी ने ज़िला प्रशासन को इस संदर्भ में रिपोर्ट भी सौंपी है। ताकि मौके पर किसी के जान की हानि न हो।