बावल थाना पुलिस ने जिम में एक्सरसाइज कर रहे दो युवको के साथ मारपीट करने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव पातूहेड़ा निवासी सतीश उर्फ जेसीबी व अभय सिंह के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।