रेवती रेलवे स्टेशन रोड, गायघाट के पास बुधवार की सुबह नौ बजे एक बाइक और साइकिल की टक्कर में तीन युवक घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बलिया रेफर कर दिया गया। यह दुर्घटना उस समय हुई, जब गायघाट निवासी सुशील चौहान (37) अपनी साइकिल से दुकान जा रहे थे। इसी दौरान, त्रिकालपुर निवासी इबादत (18) और रेवती निवासी बंगाली रावत एक ही बाइक पर आ रहे थे।