चांदामेटा मुख्य मार्ग पर वाटिका कांपलेक्स में स्थित एटीएम पर पशुओं का कब्जा हो गया है। इस एटीएम की कांच टूटने के बाद अंदर गाय बैल बकरियां बैठी रहती है। नागरिकों ने मंगलवार को छह बजे बताया कि एटीएम के अंदर गोबर और गंदगी से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। बैंक प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।चांदामेटा में वाटिका कांपलेक्स में एसबीआई का एटीएम लगा है।