नगर ये बस स्टैंड के पास शहर के व्यस्त मीट मार्केट के सामने शुक्रवार की शाम 7:30 बजे लगभग उस समय हड़कंप मच गया जब एक गाड़ी में अचानक एक सांप घुस गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। वाहन चालक ने तुरंत गाड़ी रोकी और स्थानीय लोगों को सूचित किया। थोड़ी देर में सर्प विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और भारी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित निकाला।