दातड़ा बांध की छोटी नहर का पानी दड़ावट पंचायत मुख्यालय के हताण गांव के खेतों में लबालब हुआ और घरों में घुसा जिससे काश्तकार है चिंतित मवेशियों के लिए चारा एवं फसले हुई खराब प्रभावशाली लोगों ने नाडी की पाल को जेसीबी से तोड़कर पानी को व्यर्थ बहा रहे हैं कई रास्तों में भरा पानी छात्र-छात्राओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है