ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सोड़ो मौजा के जारगोडीह में रविवार दोपहर 3 बजे ग्राम मुखिया नयन सिंह मुंडा की अध्यक्षता में संयुक्त ग्रामसभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में सोड़ो,जारगोडीह,बामुनडीह,गोविन्दपूर,सपादा,बिरडीह एवं बालीडीह घाट को मिलाकर एक ग्रुप के माध्यम से बालु घाट का नीलामी का विरोध करते हुए एकल घाटो का नीलामी करने का मांग किया गया।