मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल व प्रखंड के गाँगुली पंचायत के मानसीपट्टी गांव के झटहा पोखरा में मुख्य मंत्री क्षेत्र विकास योजना से करीब सात लाख रुपये की लागत से बने स्नान घाट का पूर्व मंत्री व विधायक विनोद नारायण झा ने गुरुवार दिन के दो बजे उद्घाटन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें पाग दोपत्ता व माला पहनाकर सम्मानित भी किया।