इत्र और इतिहास की नगरी कन्नौज को धर्मनगरी भी कहा जाता है, इसको धर्म नगरी इसलिए कहा जाता है कि कन्नौज जिले में ऐसे कई ऐतिहासिक मंदिर है जिनका इतिहास काफी पुराना है। ऐसा ही एक मंदिर कन्नौज के मकरंद नगर रोड पर स्थित श्रीबालाजी बाबा कुआं के नाम से जाना जाता है। कहा जाता है कि बाबा मोहकमदास को मंदिर बनवाए जाने का एक सपना हुआ था, जिसके बाद इस मंदिर की स्थापना हुई।