नगर पंचायत सतपुली में आदमखोर गुलदार के द्वारा बीती रात दूसरी घटना को लेकर मलली सतपुली के आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगाया वहीं बारिश में भी ग्रामीण सतपुली कोटद्वार रोड परडटे रहे इस अवसर पर उन्होंने गुलदार को आदमखोर घोषित करने तथा गोली मारने के आदेश एवं शूटर तैनात करने की मांग पर डटे रहे वहीं उपजिला अधिकारी सतपुली श्रेष्ठ गुनसोला के आश्वासन के बाद जाम को खोला