प्रयागराज के सोरांव तहसील के अंतर्गत थाना फाफामऊ में एक जमीन एवं मकान कब्जा करने का मामला सामने आया है। यह जमीन और मकान कोई और नहीं बल्कि घर -घर जा कर पंडिताई करने वाले विष्णु देव पांडेय पर आरोप लगा है। विष्णु देव पांडेय ने पहले उस घर पर रहने वाली दो महिलाओं को बहलाया फुसलाया और उनसे अपनी नजदीकी रिश्ता बना लिया बाद में उनके अनपढ़ होने का फायदा उठाया।