राजस्व मंत्री जगत नेगी ने मंगलवार को 5 बजे कहा कि प्रदेश में कुल 687 सड़कें बाधित हैं और 2349 DTR प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा 234 पेयजल परियोजनाएं भी प्रभावित भी हुई हैं। उन्होंने कहा कि सभी दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू टीम तैनात है और सभी विभाग अपने कार्य में जुटे हुए हैं।मानसून में अब तक 156 लोगों ने अपनी जान गंवाई है ।