मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे मिली जानकारी के मुताबिक एसपी शामली एनपी सिंह ने बताया कि 13 सितंबर को शामली जिले में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के वादों का त्वरित निस्तारण होगा। एसपी ने आमजन से अपील करते हुए अधिक से अधिक लंबित प्रकरणों का लोक अदालत में उपस्थित होकर निस्तारण कराने की अपील की है।