*ऊसराहार थाना क्षेत्र में दलित परिवार पर दबंगों का ज़ुल्म: रास्ता बंद, कुआं बना मौत का गड्ढा* आपको बताते चले आज दिन रविवार सुबह समय करीब 9 बजे विधवा ऊषा कुमारी ने बताया कि गांव के पूर्व प्रधान अनिल कुमार ने उनके घर के रास्ते पर अवैध अतिक्रमण कर रखा है। रोज़ धमकियां और अपमान झेल रहे इस परिवार की सुनने वाला कोई नहीं