बुधवार दोपहर 2:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार भुसावर के गांव बारौली में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जहां विद्यालय के छह कमरों के ताले तोड़ दिए वहीं विद्यालय के रिकॉर्ड को खुर्द बुर्द कर दिया। चोरों ने कमरों के ताले तोड़कर अलमारी क्षति ग्रस्त कर दी और उसमें से प्रिंटर और नगदी को निकाल ले गए।