मलयपुर थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो चोरी की बाइक भी बरामद की है। उक्त जानकारी रविवार को 8 बजे दी गई। बताया गया कि एसपी विश्वजीत दयाल के निर्देश पर एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में कटौना, बरियारपुर, लखीसराय के चानन और मुंगेर में विशेष छापेमारी कर कार्रवाई की गई।