पन्ना जिले के ग्राम तारा झारकुआ में बीती रात चोरों ने राजेंद्र प्रसाद पिता नारायण दास के घर को निशाना बनाया। चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने और नगदी सहित करीब 3 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। जिले में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों के बीच यह घटना सामने आई है, जिससे लोगों में भय का माहौल है।